उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रावधानित धनराशि को वित्तीय मंजूरी मिल गयी है।
इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रध्छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति (100 प्रतिशत केन्द्रपोषित) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2०21-22 में प्रावधानित धनराशि 20000 लाख रूपये में से केन्द्र सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश 3695.38 लाख रूपये को शर्तों और प्रतिबन्धों के तहत स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Meri bhi abhi tk scholarship nhi mili h dashmoutatrr ka form fill kiya tha
जवाब देंहटाएं